47+ good morning Wishes in Hindi

Find more than 47+ Daliy Good Mornings quotes and messages share to all your loved ones in Hindi at Wishes51.

Best Good Morning Wishes in Hindi

Wish all peoples in your life with some positive quotes with positive vibes.


- 1 –

माना कि बरगद और पीपल जैसे विशाल हम नह, पर गमलों मे उगने वाली तुलसी भी किसी से कम नहीं..!! इंसान वही श्रेष्ठ है… जो बुरी स्थिति में फिसले नहीं.. एवं अच्छी स्थिति में उछले नहीं.. सुप्रभात

- 2 -   

सीखना बंद तो जितना बंद। हुनर है तो कद्र है। हौसले के तरकश में कोशिश का तीर ज़िंदा रखो हार जाओ चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ मगर जितने की उम्मीद रखो। गुड मॉर्निंग
- 3 -   

उम्र में चाहे कोई बड़ा हो या छोटा लेकिन वास्तव में बड़ा तो वही है , जिसके दिल में सभी के लिए प्रेम है , स्नेह और सम्मान है। शुभ प्रभात
- 4 -   

किसी को खुश करने का मौका मिले तो खुदगर्ज ना बन जाना ... बड़े नसीब वाले होते है वो, जो दे पाते है मुस्कान किसी चेहरे पर...! दूध का सार है मलाई मे ......! और जिंदगी का सार है भलाई में .....न जाने कौन सी शोहरत पर आदमी को नाज है,_ जबकि आखरी सफर के लिए भी आदमी औरों का मोहताज है.....
- 5 -  

जब कदम थक जाते हैं तो हौसला साथ देता है , जब सब मुँह फेर लेते है तो खुदा साथ देता है। शुभ प्रभात


– 6 –

ख्वाहिशों से नहीं गिरते है फूल झोली में, कर्म की शाख को हिलना होगा। कुछ नहीं होगा कोसने से अँधेरे को, अपने हिस्से का दिया खुद ही जलना होगा।

- 7 -   

कहते है दिल की बात हर किसी को बताई नहीं जाती , पर दोस्त तो आईने होते है , और आईने से कोई बात छुपाई नहीं जाती। सुप्रभात
- 8 -   

शुभ प्रभात ज़िन्दगी के रंगमंच पे अपना किरदार इतनी शिद्दत से निभाओ की पर्दा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहे
- 9 - 

सुप्रभात कोई साधारण शब्द नहीं बहुत ही अर्थपूर्ण है, सु-सुबह से शाम तक आप प्र-प्रसन्नता पूर्ण भा-भाग्यशाली एवं त-तनाव रहित रहें। आपका आज का दिन मंगलमय हो
- 10 -   

ईश्वर में आस्था है तो उलझनों में भी रास्ता है। सुप्रभात


– 11 –

गुड मॉर्निंग न किसी के आभाव में जियो , न किसी के प्रभाव में जियो , ज़िन्दगी आपकी है बस अपने मस्त स्वाभाव में जियो

- 12 -   

हमेशा याद रखिये,बेहतरीन दिनों के लिये बुरे दिनों से लड़ना पड़ता है ॥ चलते रहिए।सुप्रभात,नमस्कार...
- 13 -   

दर्द सबके एक है , मगर हौंसले सबके अलग अलग है। कोई हताश हो के बिखर गया तो कोई संघर्ष कर के निखर गया।
- 14 -   

सदा प्रसन्न रहना है तो प्रशंसा सुनने की इच्छा का त्याग कर दो। शुभ प्रभात
- 15 -   

आँसू न होते तो, आंखे इतनी खुबसूरत न होती, दर्द न होते तो , ख़ुशी की कीमत न होती , अगर मिल जाता सब-कुछ केवल चाहने से ही तो दुनिया में "ऊपर वाले " की ज़रुरत ही न होती। सुप्रभात
- 16 -   

मालूम है ख़्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशे अधूरी हैं। पर ज़िंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां भी ज़रूरी हैं। सुप्रभात


– 17 –

जो व्यक्ति स्पष्ट और सीधी बात करता है , उसकी वाणी कठोर ज़रूर होती है लेकिन वह कभी वह धोखा नहीं देता। Good Morning

- 18 -   

किसी की सलाह से रास्ते ज़रूर मिलते है , पर मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है। सुप्रभात
- 19 -  

बचपन की सबसे बड़ी ग़लतफ़हमी ये थी की बड़े होते ही ज़िन्दगी मज़ेदार हो जाएगी। सुप्रभात
- 20 -   

आसमां में मत ढूंढो अपने सपनो को , सपनो के लिए ज़मी भी ज़रूरी है। सब कुछ मिल जाए तो जीने का मज़ा ही क्या , जीने के लिए एक कमी भी ज़रूरी है। सुप्रभात
- 21 -   

मन की सोच सुन्दर हो तो सारा संसार सुन्दर है। सुप्रभात

– 22 –

सदा प्रसन्न रहना है तो प्रशंसा सुनने की इच्छा का त्याग कर दो। शुभ प्रभात

- 23 -   

ये इत्र की शीशियां बेवज़ह इतराती हैं ...खुद पे हम तो अपनो के साथ होते है .. तो ही महक जाते हैं.... सुप्रभात
- 24 -   

ना चादर बड़ी कीजिये , ना ख्वाहिशे दफ़न कीजिये , चार दिन की जिंदगी है सब चैन से बसर कीजिये। ना परेशान किसी को कीजिये , ना हैरान किसी को कीजिये कोई लाख गलत भी बोले बस मुस्कुरा का छोड़ दीजिये। न रूठा किसी को कीजिये , न झूठा किसी को कीजिये , कुछ फुर्सत के पल निकालिये , कभी खुद से भी मिला कीजिये। शुभ प्रभात
- 25 -   

"न मैं गिरा,और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे..! पर.. लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे...!!" सवाल जहर का नहीं था वो तो मैं पी गया, तकलीफ लोगों को तब हुई, जब मैं फिर भी जी गया जब कोई “हाथ” और“साथ” दोनों ही छोड़ देता है, तब “कुदरत” कोई न कोई उंगली पकड़ने वाला भेज देता है, इसी का नाम “जिदंगी” है...!! सुप्रभात आपका दिन शुभ मंगलमय हो
- 26 -   

सोचने से कहा मिलते है तम्मनाओ के शहर ; चलने की ज़िद भी ज़रूरी है , मंज़िलो के लिए। शुभ प्रभात


– 27 –

भीड़ में सब लोग अच्छे नहीं होते और अच्छे लोगो की भीड़ नहीं होती। शुभ प्रभात

- 28 -  

एक लाजवाब बात जो एक पेड़ ने कही हर रोज गिरते है पत्ते मेरे फिर भी हवाओ से बदलते नहीं रिश्ते मेरे। शुभ प्रभात
- 29 -   

मुठियो में क़ैद है जो खुँशिया वो बाँट दो यारो, ये हथेली तो वैसे भी एक दिन खुल खुल ही जानी है। शुभ प्रभात
- 30 -   

अच्छा स्वाभाव वह खूबी है जो सदा के लिए सभी का प्रिय बना देती है ! कितना भी किसी से दूर हो पर अच्छे स्वभाव के कारण आप किसी न किसी पल यादो में आ ही जाते हो। इसलिए स्वभाव ही इंसान की अपनी कमाई हुई सबसे बड़ी दौलत है। शुभ प्रभात
- 31 -   

एक पल के लिए ही सही किसी और के चेहरे मुस्कान बन कर तो देखो दिल को सुकून मिलेगा। शुभ प्रभात
- 32 -  

अपनी आदतों के अनुसार चलने में इतनी गलतिया नहीं होती, जितना दुनिया का ख्याल और लियाज रख कर चलने में होती है. शुभ प्रभात
- 33 -   

किसी संत ने बहुत ही सुन्दर कहा है क्यों घबराता है पगले दुःख के होने से, जीवन का आरम्भ ही हुआ है रोने से. शुभ प्रभात
- 34 -   

प्रेम चाहिए तो समर्पण करना होगा। विश्वाश चाहिए तो निष्ठां खर्च करनी होगी। साथ चाहिए तो समय खर्च करना होगा। किसने कहा रिश्ते मुफ्त में मिलते है. मुफ्त तो हवा भी नहीं मिलती। एक साँस भी तब आती है जब एक साँस छूटती है। गुड मॉर्निंग


– 35 –

चेहरे के रंग देख कर दोस्त न बनाना दोस्तों , तन का कला चलेगा लेकिन मन का कला नहीं। शुभ प्रभात

- 36 -   

ज़िन्दगी छोटी नहीं होती लोग जीना ही देर से शुरू करते है। जब तक रास्ते समझ में आते है ; तब तक लौटने का वक्त हो जाता है। शुभ प्रभात
- 37 -   

पाप करना नहीं पड़ता , हो जाता है , पुण्य होता नहीं करना पड़ता है ! शुभ प्रभात
- 38 -   

सादगी से बढ़कर किओ श्रृंगार नहीं होता। और विनम्रता से बढ़कर को व्यवहार नहीं होता। शुभ प्रभात
- 39 -   

ज़रूरत नहीं की हम सबको पसंद आए , बस ज़िन्दगी ऐसे जियो की रब को पसंद आए। गुड मॉर्निंग


– 40 –

ताकत की ज़रूरत तभी होती है, जब कुछ बुरा करना हो। वार्ना दुनिया में सबकुछ पाने के लिए प्रेम ही काफी है।

- 41 -  

उसके प्यारे से चेहरे को देख कर कुछ हो गया, उसकी नशीली आँखों में ये दिल खो गया, आज फिर वो मेरे ख्वाबो में आ जायेगी, यही सोच कर हर रात को मैं सो गया।
- 42 -   

खुंशी उनको नहीं मिलता जो अपनी शर्तो पर ज़िन्दगी जिया करते है , असली खुंशी तो उनको मिलती है , जो दुसरो की खुंशी के लिए , अपनी शर्तो को बदल दिया करते है !! आपका दिन शुभ हो
- 43 -   

आपकी मुस्कुराहट आपके चेहरे पर भगवन के हस्ताक्षर है , उसको क्रोध करके मिटने की अथवा आंसुओ से धोने की कोशिश न करे। जीवन में कभी किसी से अपनी तुलना मत करो , आप जैसे है सर्वश्रेष्ट है, इस्वर की हर रचना अपने आप में सबसे उत्तम है , अद्भुत है शुभ प्रभात
- 44 -   

जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो ऐसा न हो, कोई बुराई निकल आये , जो बुरा लगता है उसे गौर से देखो मुमकिन है , कोई अच्छाई नज़र आ जाए। शुभ प्रभात
- 45 -  

छोटी से ज़िन्दगी है हस के जियो , भुला के गम सारे दिल से जियो , अपने लिए ना सही अपनों के लिए जियो। शुभ प्रभात


– 46 –

प्यार इंसान से करो उसकी आदत से नहीं। रूठो उसकी बातो से मगर उससे नहीं। भूलो उनकी गलतिया पर उन्हें नहीं। क्यूंकि रिश्तो से बढ़ कर कुछ भी नहीं। शुभ प्रभात

- 47 -   

कुदरत ने हम सबको हीरा ही बनाया है , बस शर्त ये है जो घुसेगा वो ही चमकेगा !
Rate this post

See also  31+ Shivaji Jayanti Wishes in Hindi




Author: Vikram Chouhan Udaipur Web Designer

Vikram Chouhan is a Professional Blogger, Creative Website Designer & Developer, SEO Expert from Udaipur, Rajasthan. He is also Extremely Passionate Creative Entrepreneur. If you are looking for create your Professional Website, Contact Web Designer .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.