Best ever 100+ Funny Jokes in Hindi , Share some viral funny jokes via message, sms in Hindi . Daily 100+ Funny Jokes in Hindi at Wishes51.
Viral Funny Jokes for WhatsApp in Hindi
Find the most funny jokes and share with your friends and family.
– 1-
????
बंटू : वेटर, ऐसी चाय पिलाओ जिसे पीकर मन झूम उठे और बदन नाचने लगे वेटर: सर हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं
????
- 2 -
ट्यूशन मास्टर : गधे, तूने होमवर्क क्यों नहीं किया? संजू : जरा तमीज से बात करो, कस्टमर से ऐसे बात करते हैं क्या? संजू की पिटाई तो होनी ही थी
- 3 -
संजू ने कल अपनी छोटी सी मासूम भतीजी से पुछा बताओ बिल्ली पूँछ क्यों हिलाती है ? भतीजी : क्यूंकि पूँछ उसकी है वो जो मर्जी करे
- 4 -
संजू : पंडित जी , किसी सुंदर लड़की का हाथ पाने के लिए क्या करूं? पंडित जी: किसी मॉल के बाहर मेहंदी लगाने का काम शुरू कर दे…
- 5 -
संजू : आज मैं सब्जीवाले से 5 रुपये में 3 प्याज लेकर आया हूँ राहुल : कैसे? संजू : सब्जीवाले ने 5 रुपये की एक प्याज दी थी…. एक मैं ठेले से उठाकर भाग गया और दूसरी उसने फेंककर मारी
– 6 –
हिंदी कैसे हमारी ऊर्जा और समय बचाती है देखिये : In english : I am sorry, I can not hear you properly ,can you please repeat what’s the matter? In hindi : ” हैं ”
- 7 -
बँटी – डाक्टर साहब दस्त ने बेहाल कर रखा है डाक्टर-कितना पतला आता है? बँटी – समझ लो कि आप उस से कुल्ला कर सकते हो
- 8 -
भारत में जितने भी गाड़ियों के पीछे लिखा होता है-“बुरी नजर वाले तेरा मुँह काला” आप यकीन मानो यदि हकीकत में ऐसा ही होता तो….. अब तक हमारा देश वेस्टइंडीज बन चुका होता
- 9 -
सुबह एक महिला फल वाले से अंग्रेजी में फल मांग रही थी ये बोलकर – “Give me some destroyed husband” एक घंटा लगा यह समझने में कि वह “नाशपति ” मांग रही थी।
- 10 -
एक कंजूस अपने बेटे को पिट रहा था… पड़ोसी: क्यों पिट रहे हो बच्चे को…? बनिया: मैंने इसको कहा कि 1-1 सीढी छोड़कर चढ़, चप्पल कम घिसेगी…! नालायक 2-2 सीढ़ी छोड़कर चढ़ा,पाजामा फाड़ लिया…!
- 11 -
जब शादीशुदा आदमी कहे कि वो सोच कर बताएगा तो इसका सीधा सीधा मतलब होता है वो अपनी पत्नी से पूछ कर बताएगा
- 12 -
सिर्फ अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे “अभी” को बचपन में सही शिक्षा दी “बेटा Abhi पढ़ लो बाद में Aish के साथ रहना
– 1 3-
साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला भाईसाहब आप बहुत किस्मत वाले हो आदमी : एक तो तूने मुझे टक्कर मारी और ऊपर से मुझे किस्मत वाला कह रहे हो ? साइकिल वाला : आज छुट्टी है तो साइकिल चला रहा हूँ नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूँ
- 14 -
दुकानदार : मैंने आपको दुकान की एक-एक चप्पल दिखा दी, अब तो एक भी बाकी नहीं है। महिला : वो सामने वाले डिब्बे में क्या है? दुकानदार : बहन, रहम कर थोड़ा, उसमें मेरा LUNCH है
- 15 -
मोन्टू : तुम्हारी आँख क्यों सूजी हुई है ? बन्टू : कल मैं अपनी पत्नी के जन्मदिन पर केक लेकर गया था मोन्टू : लेकिन इसका आँख सूजने से क्या संबंध है? बन्टू : मेरी पत्नी का नाम तपस्या है लेकिन cake वाले बेवकूफ दुकानदार ने लिख दिया “Happy Birthday समस्या
- 16 -
पहला दोस्त : oyee सुन 2nd year का रिजल्ट आ गया क्या ? दूसरा दोस्त : हाँ आ गया और तमीज़ से बात कर पहला दोस्त : क्यों ? दूसरा दोस्त : क्यूंकि अब मैं तेरा senior हूँ
- 17 -
कार्डियोलोजिस्ट और गब्बरसिंह मे क्या समानता है ? दोनो यही सलाह देते है कि तूने नमक खाया है अब गोली खा…
- 18 -
कल एक दोस्त उपदेश ठोक रहा था…. “लोहा लोहे को काटता है ” ” हीरा हीरे को काटता है ” तभी पीछे से आकर उसे कुत्ते ने काट लिया…… उपदेश खत्म…
– 1 9-
संजू ऑटो में सफ़र कर रहा था…. ऑटो वाला- 30 रूपये हुए साहब…! संजू ने उसे 15 रुपये दिये… ऑटो वाला- ये तो आधा है साहब….. संजू : हाँ तो, तू भी तो बैठ के आया है….आधा तू दे….
- 20 -
जज: तुमने समाज के लिये कौन सा भला काम किया है? मुजरिम: साहब हमारे कारण ही पुलिस और अदालत में लाखों लोगों को नौकरी मिली हुई है!
- 21 -
एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट छत पर खड़ा था… तभी एक पड़ोसी : तो बेटा अब आगे क्या सोचा है? स्टूडेंट: बस अंकल, टंकी भरते ही, मोटर बंद कर दूंगा..
- 22 -
फ़ोन की “लो बैटरी” वार्निंग ही,एकमात्र ऐसी वार्निंग है जिसे हम, seriously लेते है..
- 23 -
बिस्किट बनाने वाली कंपनियों को विनम्र निवेदन: पहले मारिओ वालो कृपया मारिओ बिस्किट का आकार कम कीजिये या फिर कप बनाने वाली कंपनी के लोगों से एक बार बात करके तो देखें।
– 24 –
Employee : हेलो बॉस, मुझे टेररिस्ट ने पकड़ लिया है, दोनों हाथ काट दिए, आँख फोड़ दी, किडनी निकाल ली Boss : देख ले…. हो सके तो आजा, आज Audit है.
- 25 -
भारत मे सिर्फ 1% लडकियां ही क्रिकेट, टेनिस, हॉकी, बैडमिन्टन जैसे खेल खेलती हैं,…बाकी 99% लडकीयां पत्नी बनकर , पती की जिंदगी से खेलती हैं।।
- 26 -
दो दिन दारु ना पियो तो तीसरे दिन भैरों बाबा सपने में आकर में आकर पूछने लग जाते हैं …. क्या बात है बेटा ? नाराज़ हो क्या ?
- 27 -
दुनिया की सबसे समझदार बीवियाँ कहाँ पायी जाती हैं ????? स्टार प्लस पर
– 28-
दो पड़ोसन आपस में बात कर रही थी पहली पड़ोसन: तुम्हे पता है 24 साल तक मेरे कोई औलाद नहीं हुई दूसरी पड़ोसन : तो फिर तूने क्या किया ? पहली पड़ोसन : जब मैं 24 साल की हुई तब घरवालों ने जाके मेरी शादी करवाई फिर कहीं जाकर मुन्ना हुआ दूसरी पड़ोसन ICU में भर्ती है
- 29 -
कामयाब तो बच्चे बोर्नविटा से, पुरुष रजनीगंधा से और महिलाएँ फेयर एण्ड लवली से होते है…. बाकी डिग्री – विग्री तो सब मोहमाया है भाई…
- 30 -
जिस तरह मेगी की जाँच हुई थी, उसी तरह Fair & Lovely की भी जाँच होनी चाहिए… साला 6 हप्ते गिनते-गिनते कॉलेज के ज़माने की साथ की लड़किया बाल बच्चों वाली हो गयी…पर साला निखार नहीं आया….
- 31 -
विवाह क्या है ? विवाह एक ऐसा गठबंधन है जिसमे में 2 लोग मिलकर उन समस्याओं को सुलझाने का जीवन भर प्रयास करते है जो पहले कभी थी ही नहीं
- 32 -
4 लडके बाईक पर बैठ कर जा रहे थे| तभी पुलीस वाले ने रोका पुलिस वाला- तुम सब लोगो को नहीं पता है कि बाईक पर 3 लोगो से ज्यादा की सवारी बैठाना मना है और तुम 4 बैठे हो| बाईक चलाने वाला पीछे देखकर चौंका और बोला “अरे सालो 5वाँ बंदा कहाँ गया”
- 33 -
आजकल के बच्चों से तो मच्छर ज्यादा responsible है शाम होते ही घर तो आ जाते हैं
- 34 -
खून में तेरे गर्मी , गर्मी में तेरा खून …. ऊपर सूरज निचे धरती बीच में May aur june हे भगवान्
– 35 –
संजू: आज तो facebook ने बचा लिया राहुल : कैसे ? क्या हुआ ? संजू : आज बीवी का बर्थडे था
- 36 -
शराबी : भाई साहब time क्या हुआ है हुआ है ? राहगीर : 10 बजे हैं। शराबी : साला सुबह से time पूछ रहा हूँ। …. सब अलग -अलग time बता रहे हैं।
- 37 -
बैंक की cashier खिड़की पर खड़े आदमी को cashier ने कहा ” पैसे नहीं है ” ग्राहक : और दो मोदी माल्या को पैसा , सारे पैसे लेकर भाग गए विदेश में कैशियर ने खिड़की में से हाथ निकाला और उसकी गर्दन दबोच कर कहा ” साले बैंक में तो है तेरे खाते में नहीं है” भिखारी
- 38 -
डॉक्टर – आपको क्या बिमारी है ? मरीज़ – पहले आप वादा करो की हंसोगे नहीं डॉक्टर – OK…Promise… मरीज़ ने अपनी टांगे दिखाईं जो गन्ने जितनी पतली थीं…. डॉक्टर को यह देख के हंसी आ गयी… मरीज़ – आपने ना हंसने का वादा किया था डॉक्टर – अच्छा Sorry… अब तकलीफ बताओ मरीज़ – डॉक्टर साहब, यह सूज गयी है डॉक्टर – हाहाहाहा… भाग साले… तू आया ही हंसाने के लिए है…
- 39 -
मुझे दो तरह की लड़कियाँ बिल्कुल पसंद नहीं 1. मुझसे बात ना करने वाली 2. दूसरे लड़कों से बात करने वाली
– 40 –
एक आदमी रस्ते से जा रहा था उसे एक आवाज़ सुनाई दी ” रुको ” और वो रुक गया तभी उसके पास से एक ट्रक तेज़ी से गुज़रा और उसकी जान बच गयी…. उसने उस आवाज़ का शुक्रिया अदा किया और चल पड़ा ……… कुछ दिनों बाद वो पहाड़ी रस्ते से गुज़र रहा था उसे फिर आवाज़ सुनाई दी ” रुको ” जैसे ही वो रुका आगे वाली पहाड़ी गिर गयी और उसकी फिर से जान बच गयी आदमी ने फिर से शुक्रिया अदा करते हुए पूछा आप कौन हो जो हर बार मेरी जान बचते हो ? और मेरी शादी के time कहाँ थे ? जवाब आया ” आवाज़ मैंने उस वक़्त भी दी थी अब DJ बजवा ले या आवाज़ सुनले
- 41 -
ताऊ hospital गए इलाज़ करवाने नर्स: लम्बी साँस लो ताऊ ने लम्बी सांस ली नर्स: कैसा महसूस हो रहा है ताऊ : कौण सा perfume लगा कर आई है मज़ा आ गया
- 42 -
बंटू : पंजाब में Whatsapp पे ये मेसेज फैला है कि – “कर्फ्यू लगने वाला है, पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, अपनी गाड़ियां फुल करा लो” सारे पंजाबी गाड़िया लेके लाईन में लग गए, एक बूढ़ा आ कर चिल्लाया–अरे गधों, जब कर्फ्यू ही लग जाना है, तो गाड़ियां क्या अपने Bedroom में चलाओगे,…फिर क्या… पम्प छोड़ कर ठेकों पर लाईन लग गई ….
- 43 -
वैलेंटाइन डे के 7 दिन पहले एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए उन्होंने 40 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा –“हैल्लो जान !! पहचान गए ना ? शाम को मिलो, “आई लव यू ”। दुकानदार ने पूछा: ये क्या मामला है ? तो वकील साहब ने बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 20 कार्ड भेजे थे। कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे । इस बार 40 कार्ड भेज रहा हूँ। दुकानदार बेहोश
- 44 -
internet Pack आजकल इतने महँगे है कि 10 रूपए खो जाने पर इतना दुःख नहीं होता .. जितना अलग अलग whatsapp group से आया एक ही विडियो 2 बार डाउनलोड हो जाने पर होता है
- 45 -
दौड़कर gold लाना तो चीनियों,अमरीकियों का काम है… हम तो Gold लेकर दौड़ने वालो में है।। भारतीय चैन स्नैचर संघ
- 46 -
बस स्टैंड पर एक लड़की खड़ी थी तभी वहाँ से एक लड़का motorcycle पर निकला …. थोड़ी दूर जाकर वो वापिस लौट आया और लड़की से पूछा : पहचाना ? लड़की : नहीं लड़का : अभी तो तेरे सामने निकला था !!!!
- 47 -
कौन कहता है कि दुनिया आपकी परवाह नहीं करती… दिन में Headlight चला के बाइक चलाकर तो देखो….. कम से कम 100 लोग टोकेंगे
– 48-
जब भी वो सामने आती है तो … दिल : mikka singh जुबान : Manmohan Singh और…. ख्याल : Emraan Haashmi हो जाते हैं।
- 49 -
जिस तरह से बैंक रोज नये-नये चार्ज लगा रहे हैं, वह दिन दूर नहीं… जब आप अपने बैंक के सामने से निकलेंगे और आपका फेस CCTV में आ गया तो आपके खाते से ₹101 मुंह दिखाई के काट लिए जाएंगे!
- 50 -
दुकानदार : बताइए जनाब क्या चाहिए ? राहुल: अपने होने वाली बीवी के कुत्ते के लिए केक चाहिए दुकानदार : यहीं खाओगे या पैक कर दूँ
- 51 -
दामाद अपनी सास से : आपकी बेटी में कोई बात ढंग की नहीं है सास : हाँ , बेटा मालूम है तभी तो कोई ढंग का लड़का नहीं मिला
- 52 -
Mark Zuckerberg: मोदी जी भारत में इतनी लड़कियां हैं फिर भी आप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चला रहे हैं। मोदी: अबे यार, वह 70% Fake ID हैं।
- 53 -
भक्त : बाबा इंजीनियरिंग किया हूँ, जॉब नही लग रही कोई उपाय बताओ? बाबा : कौन सी ब्रांच है बेटा? भक्त : कम्प्यूटर बाबा : मेरी इलेक्ट्रॉनिक्स थी बेटा
- 54 -
सब्जीवाला कह रहा था मैं तो 20 के ही टमाटर बेच रहा था ये तो न्यूज़ वालो से पता चला की टमाटर 60 में बिक रहे हैं … वरना मैं तो लुट ही गया था
- 55 -
जिन्हें बचपन में उनकी मम्मी घसीटते हुए…..स्कूल छोड़ के आती थी…..वो लड़के भी आजकल व्हाट्सऐप पर “Status” डाल रहे है……”I miss my School Dayzzz…”
- 56 -
नाग बोला नागिन से – मेरा दिल तेरे प्यार मैं अँधा है नागिन बोली – मेरा ख्याल छोड़ दे beta मेरा बॉयफ्रेंड annaconda है
- 57 -
बॉस : क्या आपको ब्रिटिश भाषा आती है? लड़का : हाँ … बॉस : कुछ बोल के दिखाओ.. लड़का : “डूगना लागान डेना पडेगा बुवन “! बॉस : निकल साले…
- 58 -
इंजीनिरिंग का फार्म भरते हुए छात्र ने पास खड़े चौकीदार से पूंछा – ये कॉलेज कैसा है…?? चौकीदार :- बहुत बढ़िया है, हमने भी यहीं से इन्जिनारिंग की है…!
– 59 –
जज : घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की ? चोर : साहिब आपकी नौकरी भी अच्छी है , सैलरी भी अच्छी है , फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे ?
- 60 -
संजू : पापा मुझे एक लड़की पसंद है , मैं उससे शादी करना चाहता हूँ पापा : क्या वो भी तुझे पसन्द करती है ? संजू : हाँ जी हाँ पापा : जिस लड़की की पसन्द ऐसी हो मैं उसे अपनी बहू नहीं बना सकता
- 61 -
Interviewer: Risk Taking Capacity कितनी है आपकी … Candidate: Sir भगवान से next जन्म मे भी same wife माँगी है। Selected
- 62 - आज मैंने एक बच्चे से पूछा कौन से स्कूल जाते हो बेटा ? बच्चे का जवाब : मैं जाता नहीं !!!! मुझे भेजते हैं साले
- 63 -
संजना तीसरी बार ड्राइविंग लाइसेंस का इंटरव्यू देने पहुंची officer – अगर एक तरफ आपके पति हो और दूसरी तरफ आपका भाई हो तो आप क्या मारोगी ? संजना – पति officer – अरे मैडम आपको तीसरी बार बता रहा हूँ की आप ब्रेक मारोगी
– 64 –
घर की इज्जत बेटियों के हाथ में होती है और प्रॉपर्टी के कागज़ नालायकों के हाथ में
- 65 -
बहू अपने ससुर से : बाबू जी इलाइची खत्म हो गयी है, आप आते हुए ले आएंगे ससुर : बेटा इलाइची तुम्हारी सास का नाम है और हमारे घर में बड़ों का नाम नहीं लिया जाता बहू : जी ठीक है मैं आगे से ध्यान रखूँगी…. अगली बार ….. बहू : पिता जी माँ जी खत्म हो गई है , बज़ार से लेते आना
- 66 -
हमारे भारत में लोग gifts मिलने पर thanks नहीं कहते बल्कि कहते है : ही ही ही ही इसकी क्या ज़रूरत थी
- 67 -
कोई बताएगा फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए (pillow) कहाँ मिलते हैं ? जिससे लड़ते लड़ते hero heroine उसके परखच्चे उड़ा देते है ? एक हमारे घर का तकिया है , आज मम्मी ने फेंकर मारा तो मैं दो मिन्ट के लिए कोमा में चला गया था
- 68 -
लड़की गिफ्ट की दूकान में – काफी देर गिफ्ट देखने के बाद एक गिफ्ट की तरफ इशारा करते हुए पूछा…ये हँसती हुई चुड़ैल कितने की है ? दुकानदार- मैडम जी ये आईना है
– 69 –
English : He is so talented hindi : बहुत हरामी चीज़ है ये
– 70 –
एक सत्संग के दौरान : संत प्रवचन करते हुए जो इस जन्म में नर है वो अगले जन्म में भी नर ही होगा और जो इस जन्म में नारी है वो अगले जन्म में भी नारी होगी , इतने में एक बुढ़िया उठ कर जाने लगी …. संत : कहाँ जा रही हो ऐसे उठ कर ? बुढ़िया : जब अगले जन्म में भी रोटियाँ ही बनानी है तो सत्संग सुन कर क्या फायदा
- 71 -
हिंदी serials में इतने बड़े- बड़े घर दिखाते हैं पर invertor किसी ने नहीं लगवाया होता ….. जब लाइट जाती है तो सब मोमबत्ती खोजने लगते हैं
- 72 -
गब्बर : – ऐ मोबाइल मुझे दे दे ठाकुर !!! ठाकुर : – देख यार हात- पैर की मजाक ठीक है , चलता है ! बट मोबाइल से मजाक नहीं … क्यूंकि फेसबुक चालू है और बसंती ऑनलाइन !!!!
- 73 -
एक बार भगवान् धरती पर आये उन्हें दूध वाला दिखा तो उन्होंने उससे दूध माँगा , दूध वाले ने पैसे मांगे औए न मिलने पर दूध नहीं दिया। भगवान् चले गए आगे जाकर उन्हें एक आदमी मिला वो शराब के नशे में झूम रहा था भगवान् ने उससे शराब मांगी तो उसने दी और कहा ” ले मेरे यार जितनी मर्जी और ऐश कर ” भगवान् खुश हुए तब उन्होंने दूध वाले को श्राप और दारू वाले को वरदान दिया कि दूध घर घर जाकर बेचना पड़ेगा और दारु के लिए लोग खुद चल के आएंगे
- 74 -
लड़की गिफ्ट की दूकान में – काफी देर गिफ्ट देखने के बाद एक गिफ्ट की तरफ इशारा करते हुए पूछा…ये हँसती हुई चुड़ैल कितने की है ? दुकानदार- मैडम जी ये आईना है
- 75 -
एक बार एक ताऊ ने एक ताई छेड़ दी……. ताई ताऊ को गाली देने लग गयी…. पास से एक लड़का गुज़र रहा था बोला क्या बात होगयी ताउजी। ताऊ- कुछ नहीं बेटा,पुराना ट्रांसफार्मर है…….चरड चरड कर रहा है
- 76 -
डॉक्टर: क्या खाया था..? लडकी: I ate hamburger, french fries, coke and a corn pizza.. डॉक्टर: जरा इतराओ कम…..ये हॉस्पिटल है,Facebook या Watsapp नही…जाँच में सब सामने आ जाएगा,अब सही बताऔ… लडकी: चाय के साथ बासी रोटी तेल चुपड़ के
– 77 –
एक बार एक ताऊ ने एक ताई छेड़ दी……. ताई ताऊ को गाली देने लग गयी…. पास से एक लड़का गुज़र रहा था बोला क्या बात होगयी ताउजी। ताऊ- कुछ नहीं बेटा,पुराना ट्रांसफार्मर है…….चरड चरड कर रहा है
- 78 -
भगवान् को पता था कि लोग दारु और सिगरेट पियेंगे ही पियेंगे इसलिए उन्होंने सब अंग 1 – 1 दिए पर फेफड़े और किडनियां 2 दी। …. भगवान् बहुत दयालु है। उनकी महिमा अपरम्पार है।
- 79 -
हकीम : शायद ज़हर फैल गया है। .. टांग काटनी पड़ेगी कुछ दिन बाद दूसरी टांग भी नीली पड़ गयी। …. इसमें भी ज़हर फैल गया है ये भी काटनी पड़ेगी हकीम ने मरीज़ की दोनों टाँगे काट दी और नकली टाँगे लगा दी फिर नकली टांग भी नीली पड़ गयी हकीम : अब तुम्हारी बिमारी समझ आ गयी शकील भाई तुम्हारी लूंगी color छोड़ती है
– 80 –
पहला दोस्त : भाई कहाँ है ? दूसरा दोस्त : shopping भाभी के साथ पहला दोस्त : : लड़की कब पटाई ? दूसरा दोस्त : नहीं यार भाई की Gf है ? पहला दोस्त : और ये भाई कौन है ? दूसरा दोस्त : तू साले
- 81 -
एग्जाम हॉल में : लड़का : 2nd question का Answer क्या है ? लड़की : पता नहीं लड़का : 5th question का Answer बता दे लड़की : नहीं आता लड़का :9 , 11 , 18 , 22 किसी का भी बता दे लड़की : इनके ans भी नहीं आते मुझे लड़का : अगर तेरे 80% आये ना तो तेरे खून का एपिसोड crime patrol में जरूर आएगा
- 82 -
माँ : जा किचन से छोटी प्लेट लेकर आ संजू : मुझे छोटी प्लेट नहीं दिख रही माँ : गैस चला और अपने मोबाइल को आग लगा दे। …. फिर दिख जाएगी तुझे प्लेट
- 83 -
एक दोस्त – और क्या चल रहा ह लाइफ में ?? दूसरा दोस्त -घषध्दब्रह्शवज्वबब्द । पहला दोस्त – कुछ समझ नहीं आ रहा?? दूसरा दोस्त – हां बस यही चल रहा है..
- 84 -
शरारती पोता : दादा जी ये परिवार नियोजन क्या होता है ? दादा : भाग यहां से , मुझे नहीं पता .. पोता : मुझे पता था आपको नहीं पता होगा , अगर पता होता तो आज हमारी जायदाद के 6 टुकड़े न हुए होते
– 85 –जिंदगी की पहली धमकी वो थी जब बाल कटवाते समय नाई ने मुझे दी थी …
- 86 -
दो बुज़ुर्ग अदालत में तलाक के लिए गए…… जज ने पूछा, “इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप ?” महिला बोली, “जज साहब! मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।” जज ने पूछा, “वो कैसे?” महिला ने कहा, “इनकी जब मर्ज़ी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं… और जब मैं बोलना शुरू करती हूँ, अपने कान की मशीन निकाल देते हैं।”
- 87 -
दो पंडितों में लड़ाई हो रही थी… उन्हें लड़ते बहुत देर हो गई। तीसरा पंडित: क्या हुआ, क्यों लड़ाई कर रहे हो? एक पंडित बोला,”जब मैं लहसुन, प्याज नहीं खाता…… तो इस साले ने चिकन में डाला क्यों?”
– 88 –
भले ही खुद के घर में “लोकी” , ” करेला ” , टिंडे ” बनते हो पर शादी में जाकर खाने की बुराई कई लोग ऐसे करते हैं , जैसे खुद का खाना “sanjeev kapoor ” से बनवाते हो
- 89 -
टीचर –1 अक्टूबर, 2 अक्टूबर ओर 15 अक्टूबर को क्या हुआ था जिसे हर साल याद करके उत्सव के रूप में मनाया जाता हे विद्यार्थी –सर 1अक्टूबर को गांधी जी की माँ को भर्ती किया गया था ……. 2अक्टूबर को गांधी जी का जन्म हुआ था जिससे हम 2 अक्टूबर को ग़ांधी जयंती मानते हे टीचर …ओर 15 अक्टूबर क्या हुआ था विद्यार्थी-15 अक्टूबर को गांधी जी की पंजीरी आई थी ।।।
- 90 -
ससुर फ़ोन पर : दामाद जी कल आपके साले के लिए लड़की देखने जा रहे हैं , हो सके तो आप भी चलिए साथ…. दामाद : आप लोग ही देख आओ , मेरा तो खुद का decision गलत हुआ पड़ा है
- 91 -
मैं लड़कियों की driving के बिलकुल खिलाफ नहीं हूँ…. लेकिन एक्सीडेंट के टाइम ब्रेक मारने की जगह चीख मारना कहाँ का इन्साफ है
- 92 -
मुन्ना भाई के घर लड़की हुई सर्कट : भाई अब तो मोहल्ले के सारे लड़के इसको लाइन मारेंगे मुन्ना : तू फ़िक्र मत कर रे , अपुन इसका नाम दीदी रखेंगे।
– 93 –
नासा के वैज्ञानिक भी न जान पाये की क्यों लड़कियो के नजदीक आते ही लड़के अपने जेब से -.- -.- मोबाइल निकाल कर पैटर्न लॉक खोलते है ……और फिर वॉलपेपर देख कर वापिस लॉक कर देते है।
- 94 -
उस दिन मुझे भी Albert_Einstein जैसी फीलिंग आई थी जब अब्दुल कलाम ने कहा था कि…..दुनिया के सबसे अच्छे दिमाग क्लास की लास्ट बेंच पर होते हैं
- 95 -
मैं पेट्रोल पम्प पर – 10 रुपये का पेट्रोल डाल दो सेल्समैन- इतना पेट्रोल डलवा के कहा जाओगे? मैं – कहीं नही, हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते है…..|
- 96 -
अगर आप बेरोजगारी, मोटापे, बेवफाई, व्यापार में घाटे से परेशान हैं तो… . . . . . . . . रात 12 बजे के बाद न्यूज चैनल लगाएं कोई न कोई किताब, ताबीज, यंत्र जरूर मिलेगा।
– 97 –
Teacher: How much is 2+2? Student: 7 Teacher: How is it possible? Student: 4 + VAT + Service Tax + Higher Education Cess + Primary Education Cess + Swacch Bharat Cess + Krushi Kalyan Cess. Thus total comes to 7!
– 98 –राहुल गांधी ने 2019 की तैयारी शुरू कर दी है….. नारा है-: तूफ़ान के बाद बूंदा बांदी………… अबकी बार राहुल गाँधी
- 99 -
दोस्त पहली बार घर आया और बोला;ये तेरा बेटा तो बिलकुल तेरे जैसा दिखता है ! “कमीने धीरे बोल बाजुवाली का है खेलने के लिए आया है…
- 100 -
डाकू (लड़की से): तेरा नाम क्या है लड़की? लड़की: सपना डाकू: सपना तो मेरी एक फेसबुक फ्रेंड का नाम भी है! जा तुझे माफ किया। डाकू (लड़के से): तेरा नाम क्या है लड़के? लड़का: नाम तो मेरा चिंटू है, पर प्यार से लोग मुझे भी सपना कहते हैं!
very funny joke in hindi wishes51
here we go for funny chutkule in hindi
Very funny, so nice jokes.
i love it joke of today in hindi latest
thanks wishes51
very nice joke of today in hindi
wishes51